Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में खाद की कीमत हुई तय: अब मिलेगा यूरिया और डीपी...

छत्तीसगढ़ में खाद की कीमत हुई तय: अब मिलेगा यूरिया और डीपी इतने रेट में…

86
0

रायपुर। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति एवं रासायनिक उर्वरक प्रदायकों के मध्य हुई वर्चुअल रूप से निगोसियेशन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रबी सीजन 2022-23 के लिए रासायनिक उर्वरकों के कृषक विक्रय दर का निर्धारण किया गया।



राज्य स्तरीय उर्वरक क्रय समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के कृषकों के लिये डीएपी उर्वरक हेतु 1350 रूपए प्रति बोरी (Rs 1350 per bag for DAP fertilizer), एनपीके के लिए 1350 रूपए प्रति बोरी (Rs 1350 per bag for NPK), एसएसपी पावडर के लिए 494 रूपए प्रति बोरी (494 per bag for SSP powder), एसएसपी दानेदार के लिए 635 रूपए प्रति बोरी (Rs 635 per bag for SSP Granular).


जिंकटेड एसएसपी पावडर के लिए 514 रूपए प्रति बोरी (Rs 514 per bag for zincated SSP powder) एमआरपी निर्धारित किया गया। उल्लेखनीय है कि नीम यूरिया उर्वरक की दर भारत सरकार द्वारा प्रति बोरी 266.50 निर्धारित (Urea fertilizer rate fixed at 266.50) है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here