Home राजनीति छत्तीसगढ़: विधायकों की वेतन में वृद्धि, जाने अब कितनी होगी सैलरी…

छत्तीसगढ़: विधायकों की वेतन में वृद्धि, जाने अब कितनी होगी सैलरी…

68
0

Raipur : CG Vidhansabha Monsoon Session छत्तीसगढ़ में इस वक्त विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है। आज मंगलवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र का पांचवा दिन है, सभा में जनप्रतिनिधियों की वेतनबृद्धि का प्रस्ताव सहमति से पारित हो गया है। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद से अब सीएम से लेकर सभी विधयकों की वेतन में इजाफा हुआ है।
इतनी होगी सीएम से लेकर एमएलए की सैलरी

आज के सत्र में विधेयक पारित होने के बाद अब मुख्यमंत्री को 105000 रुपयों की जगह 205000 रुपये वेतन दिया जाएगा। मंत्री को 130000 रुपये की जगह 190000 रुपये वेतन मिलेगी। इसी तरह संसदीय सचिव की वेतन बढ़ाकर 175000 रुपये कर दी गई है।  विधानसभा अध्यक्ष को 132000 रुपयों की जगह 195000 वेतन दी जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष की वेतन 128000 रुपये से बढ़ाकर 180000 रुपये की गई है। इसके साथ ही नेताप्रतिपक्ष को 130000 रुपये की जगह 190000 रुपये वेतन दी जाएगी। विधायकों की सैलरी में भी वृद्धि हुई है। अब विधायकों को 95000 रुपये से बढ़ाकर 160000 रुपये सैलरी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here