मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जिला गरियाबंद में भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरणों में है। जिले के सभी आला अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं आनन-फानन में सभी कामों में लीपापोती करके चमका हाट की जा रही है चाहे वह सड़क हो, सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग या फिर कोई सरकारी कार्यालय। पिछले दो बार मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम जिला गरियाबंद में रद्द हो चुका है लेकिन इस बार कार्यक्रम का होना तय है जिसको लेकर के समस्त प्रोटोकॉल एवं तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम को लेकर विपक्ष भी पूरी तैयारी कर चुका है। राजिम विधानसभा के युवा नेता व जिला गरियाबंद के भाजयुमो उपाध्यक्ष रिकेश साहू मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजिम को जिला बनाने,एवं शराबबंदी,बेरोजगारी भत्ता,फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील,कोपरा को नगर पंचायत बनाने के मुद्दे को लेकर के ज्ञापन सौंपेंगे। रिकेश साहू ने कहा कि प्रदेश की सरकार अपने किए वादों को अब तक पुरे नहीं की है इस संबंध में हम युवाओं के बेरोजगारी भत्ता एवं शराबबंदी की मांग को लेकर एवं महत्वपूर्ण मुद्दा राजिम को जिला बनाने के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
युवा मोर्चा पूरी तैयारी कर चुकी है। मैं राजिम क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि राजिम को जिला घोषणा करने मुख्यमंत्री से प्रमुखता से अपनी मांग रखें साथ ही गरियाबंद जिला से सभी युवा साथी से भी अपील करता हु कांग्रेस ने वादा किया था 2500 माह बेरोजगारी भत्ता का अपने हक सभी युवा साथ प्रमुखता से मांग करे एवं जिला की सभी मातृशक्ति कांग्रेस का प्रमुख वादा शराबबंदी को मुख्यमंत्री को याद दिलवाकर शराबबंदी की मांग करें। मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूं की क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए राजिम को जल्द ही जिला घोषित करें।