Home छत्तीसगढ़ वन डे लुक एंड लर्न सेमिनार होटल संस्कार में हुआ सम्पन्न,खूबसूरत दिखने...

वन डे लुक एंड लर्न सेमिनार होटल संस्कार में हुआ सम्पन्न,खूबसूरत दिखने के सिखाए गए गुर…

140
0



नवापारा राजिम। दुनिया में यहां हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है चाहे वह युवक हो, युवती हो या फिर महिला। खुबसूरती के इस दौर में खूबसूरत दिखने की प्रतिस्पर्धा चल रही है। कुछ इसी तरह का एक अनूठा आयोजन वन डे लुक एंड लर्न का एक दिवसीय सेमिनार गुलाब गार्डन के सामने रायपुर रोड स्थित होटल संस्कार में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनराज मध्यानी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संध्या राव सभापति नगर पालिका मौजूद थी।वहीं विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में जया रेड्डी जे के फाउंडेशन रायपुर, एम विजयलक्ष्मी के साथ ही अभिलाषा राठौर सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, पूजा अवधिया आईलैश एक्सटेंशन आर्टिस्ट माइक्रोब्लैडिंग एक्सपर्ट भिलाई, एक्सटर्नल आर्टिस्ट माही मध्यानी , रुख्मणी साहू हेयर आर्टिस्ट व प्रोफेशनल नेल आर्टिस्ट, तथा डॉक्टर सपना कुकरेजा सहित राज श्रीवास सीजी हेयर गुरु उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की आयोजक नाइस ब्यूटी पार्लर की संचालिका सरिता सिंह ने एक भेंट में बताया कि इस सेमिनार में ब्यूटी पार्लर से संबंधित जानकारियां दी गई। काफी दूर-दूर से पहुंची युवतियों व महिलाओं ने इस सेमिनार में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया।

इस अवसर पर पत्रकार गण तुकाराम कंसारी, नागेंद्र निषाद, लीलाराम साहू, विकास मिश्रा, संतोष कुमार सोनकर का कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा बुके भेंटकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कृति पटेल, ऋचा साहू ,आकांक्षा सोनवानी ,लक्ष्मी जैन, रितीका यादव, सोनाली यादव ,रूपा दास, कल्पना राजपूत, रोमा, निधि ध्रुव ,कविता खान, रूपाली गिरधारी, लक्ष्मी कंसारी का विशेष रूप से योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here