रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडीयम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलेंड के बीच पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जायेगा. इसके लिए टिकटों की बिक्री 11 जनवरी से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी।
तैयारियां जोरो पर
बता दें की मैच के पहले स्टेडियम में बड़े बदलाव किये जा रहे है. सबसे बड़ी तैयारी खराब कुर्सियों को बदलने की है। करीब 7500 कुर्सियां बदली जा रही है। साथ ही, गोल्ड पास वालों के लिए जो कुर्सियां लगी थीं, उसमें कुशन लगाए जा रहे हैं।
भारत न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके बाद 19 जनवरी को दोनों टीमें रायपुर पहुंच जाएंगी। दोनों टीमों के लिए राजधानी के होटल मैरियट में ठहरने की व्यवस्था की गई है। चार दिन के लिए यह होटल बुक है। सुरक्षा के मद्देनजर मैरियट का चयन किया गया है। 20 जनवरी को दोनों टीमें ग्राउंड पर प्रैक्टिस करेंगी। इससे पहले सारी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या है टिकट की कीमत ?
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के लिए टिकट के रेट तय कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। टिकट की कीमत 300 रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक रहेगी। स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर दिया गया है। बता दें कि 300 रुपए वाला टिकट स्कूली स्टूडेंट के लिए रहेगा। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और RDCA में काउंटर खोलकर किया जाएगा।
Raipur IND vs NZ Match Tickets Online: टिकटों की कीमत
300 में स्टूडेंट को मिलेगी टिकट
500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट
5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट
6000 में गोल्ड सीट की टिकट
7500 प्लैटिनम सीट की टिकट
10000 रुपए में कार्पोरेट सीट की टिकट.
Raipur IND vs NZ Match schedule
पहला वन-डे : 18 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा वन-डे : 21 जनवरी, रायपुर
तीसरा वन-डे : 24 जनवरी, इंदौर