Home other राजिम मेले में निःशुल्क भोग भंडारे का आयोजन सराहनीय…

राजिम मेले में निःशुल्क भोग भंडारे का आयोजन सराहनीय…

101
0

साहू छात्रावास परिसर में आयोजित राजिम भक्तिन माता समिति की आवश्यक बैठक में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद चुन्नीलाल साहू शामिल हुए। बैठक में अपना विचार रखते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि समिति द्वारा राजिम मांघी पुन्नी मेला में निशुल्क भोग भंडारा का जो प्रस्ताव लाया गया है वह बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य है। निश्चित रूप से इस कार्य को सफल बनाने के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे। साहू समाज सामाजिक समरसता के भाव के साथ काम करने वाला समाज है और यह हम सब के लिए गर्व की बात है। राजिम मांघी पुन्नी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए साहू समाज के द्वारा निःशुल्क भोग भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे मेले में आए हुए हजारों लोग भोग भंडारा का प्रसाद ग्रहण करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि राजिम मांघी पुन्नी मेला में समाज के द्वारा निशुल्क भोग भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गरियाबंद महासमुंद धमतरी रायपुर जिले के सामाजिक बंधुओं के सहयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा भी इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान किया जाएगा । जिला भाजपा गरियाबंद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि भोग भंडारा कार्यक्रम में समाज के सभी लोगों से सहयोग लेकर एक निश्चित कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे और समाज के युवा एवं महिलाओं को आगे कर भोग भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जिला युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय प्रकाश चौधरी ने कहा कि भोग भंडारा कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय हम सब के लिए गर्व की बात है और हम सब इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाएं और समाज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी इस कार्य के लिए सहयोग लिया जाए। बैठक को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उपाध्यक्ष मालक राम साहू ने कहा कि भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों को आगे आना चाहिए एवं तन मन धन से सहयोग प्रदान करना चाहिए धमतरी जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि राजिम माता भोग भंडारा के लिए धमतरी जिला साहू संघ से भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा। समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू रामू राम साहू विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेम लाल साहू एवं जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू एवं चंद्रशेखर साहू ने भी संबोधित किया। एक अन्य महत्वपूर्ण विषय जिसमें साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के गठन का 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया है आगामी दिनों में अमृत महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा इस पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू के आह्वान पर आज समिति के सैकड़ों पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए प्रमुख रूप से जिला साहू संघ गरियाबंद के पूर्व अध्यक्ष बैशाखू राम साहू समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू भेख राम साहू संरक्षक रूपेंद्र साहू विशेष आमंत्रित सदस्य मेघनाथ साहू शोभाराम साहू कुंज बिहारी साहू बालाराम साहू व्यास नारायण साहू कोषाध्यक्ष भोले साहू महासचिव मिंजून साहू लोकनाथ साहू लीला राम साहू पत्रकार महामंत्री रामकुमार साहू बसंत साहू डॉ दिलीप साहू उपाध्यक्ष नूतन साहू होरी लाल साहू विश्वनाथ साहू उमा साहू संयुक्त सचिव गोपाल साहू टीकम साहू राजू साहू सह सचिव ठाकुर राम साहू तरुण साहू संगठन मंत्री पोषण साहू झम्मन लाल साहू अंकेक्षक उमेंद्र साहू प्रचार मंत्री रोहित साहू गजानंद साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू साहू संगठन मंत्री वीरेंद्र साहू युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू जिनेंद्र साहू मोहित साहू ओंकार साहू सहसंयोजक शुभम साहू अमित साहू बादल साहू हर्षित साहू नीलकंठ साहू नेपाल साहू दिनेश साहू होरी लाल साहू प्रीतम साहू मुकेश साहू वेद प्रकाश साहू मृत्युंजय साहू हृदयांश साहू महिला प्रकोष्ठ के सह संयोजिका गीता देवी साहू चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ ओमकार साहू डॉक्टर टिकेश्वर साहू दुलारू राम साहू अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक पूरन लाल साहू तहसील अध्यक्ष राधेश्याम साहू कुरूद पोषण साहू मगरलोड ब्रह्मानंद साहू अभनपुर परीक्षेत्र अध्यक्ष गोपाल साहू कमलेश साहू कार्तिक राम साहू पोषण साहू डेरहु राम साहू नगर अध्यक्षभवानी शंकर साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर के अध्यक्ष रितेश साहू दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष जागेश्वर साहू रिटायर्ड आर आई कमल नारायण साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे एवं समिति के द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here