Home other CGPSC रिजल्ट को लेकर कल होगी सुनवाई, आएंगे महत्वपूर्ण फैसले…

CGPSC रिजल्ट को लेकर कल होगी सुनवाई, आएंगे महत्वपूर्ण फैसले…

99
0

सीजीपीएससी के साक्षात्कार के रिजल्ट पर लगाई गई रोक के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई है। मामले में आज सुनवाई पूरी नहीं होने की वजह से मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। जिसके बाद इस महत्वपूर्ण मामले में न्यायालय का फैसला आ सकता है।

आपको बता दें 19 सितंबर को उच्च न्यायालय ने 50 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक बताते हुए, राज्य में लागू 58 प्रतिशत आरक्षण को रद्द कर दिया था। जिसका असर राज्य में चल रही भर्ती प्रक्रियाओं पर पड़ा था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2021 के साक्षात्कार के परिणाम पर रोक लगा दी थी। आयोग के इस फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता प्रशांत तिवारी सहित अन्य ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से याचिका दायर की थी। जस्टिस पीपी साहू के सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई जारी है। सोमवार को सुनवाई पूरी नहीं ने की वजह से अब मंगलवार को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी। माना जा रहा है कि कल इस मामले में उच्च न्यायालय अपना महत्वपूर्ण फैसला सुना सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here