रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे के बाद अब पंचायत विभाग की जिम्मेदारी मंत्री रविंद्र चौबे को (Responsibility of Panchayat Department to Minister Ravindra Choubey) दे दी गई है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
वहीं, मंत्री टीएस सिंहदेव के पास स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की जिम्मेदारी रहेगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
सिंहदेव के पास इन विभागों की ज़िम्मेदारी
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पास स्वास्य विभाग के अलावा पंचायत और ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यक कर (जीएसटी) का प्रभार था। लेकिन अब उन्होंने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया है। पंचायत विभाग के अलावा शेष विभाग उनके पास रहेंगे।