कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय कर लिया है। आज रायपुर में हुई 88 संगठनों की बैठक में फेडरेशन ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया हैं।
केंद्र के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल का निर्णय लिया था। फेडरेशन ने चार चरणों मे आंदोलन की घोषणा की थी। जिसमे तीसरे चरण में 5 दिवसीय हड़ताल की गई। जिसका व्यापक प्रभाव भी पड़ा था और सारे कार्यालयों में काम ठप्प हो गए थे।
25 जुलाई से ही छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छतीसगढ़ शालेय संघ व नवीन शिक्षक संघ ने भी हड़ताल की घोषणा की थी। पर इनका हड़ताल अनिश्चितकालीन था। 29 जुलाई को फेडरेशन की हड़ताल खत्म होने के बाद भी इन तीनो संगठनो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की अपील की है। और बैठक कर हड़ताल की रणनीति बनाने की बात कही है। जबकि फेडरेशन ने कल से काम शुरू करने और मांग पूरी न होने पर 22 अगस्त से हड़ताल की घोषणा की है।