राजिम। काफी लंबे अंतराल के बाद आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज आमने-सामने होंगी। एशिया कप ग्रुप ए के तहत होने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। एशिया कप में आज बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। रविवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इसे लेकर क्रिकेट के फैंस भी बेकरार हैं. रोमांचक बात ये है कि ये मुकाबला रविवार को दुबई के उसी मैदान में होगा, जहां दोनों टीमें दस माह पहले टी-20 विश्वकप में भिड़ी थीं।
टीम इंडिया आज पूरे जोश के साथ पाकिस्तान को धूल चटाने मैदान में उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्वकप में मिली हार का बदला लेने के साथ ही एशिया कप में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ छह साल से चले आ रहे विजय अभियान को भी जारी रखना चाहेगी।
क्रिकेट पंडितों को उम्मीद है कि विराट कोहली इस मैच में कोई बड़ा करिश्मा दिखा सकते हैं. ऐसे में सबकी निगाहें एक बार फिर कोहली पर टिकी रहेंगी। वही रोहित और ऋषभ पंत ने अपने आक्रामक तेवरों के कारण काफी उम्मीद जगाई है, जबकि सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की अपनी काबिलियत के कारण भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी बन गए हैं।
संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद रिजवान, नजीम शाह, हसन अली।