Home त्यौहार नेकी की कुटिया अभनपुर में मनाया गया पोला पर्व…

नेकी की कुटिया अभनपुर में मनाया गया पोला पर्व…

127
0


नवापारा राजिम।अनन्य लोक कल्याण समिति के द्वारा अभनपुर के आदिवासी भवन में संचालित नेकी की कुटिया में छत्तीसगढ़ का लोक पर्व पोला बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिट्टी से बने नांदिया बैल की पूजा अर्चना की गई चिला रोटी का भोग लगाया गया।छत्तीसगढ़ के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग प्रकृति व संस्कृति प्रेमी होते है, और प्रकृति को ही अपना सर्वस्व मानते है , इसीलिए छत्तीसगढ़ के हर तीज त्योहारों में प्रकृति पूजन देखने को मिलता है। इस पर्व में हमारे बैलों की मुख्य भूमिका होती है, जो खेतों में जुताई से लेकर, खेतो के सम्पूर्ण कार्य मे अपनी मुख्य भूमिका निभाते हैं। किसान, अपने बैलो के प्रति समर्पण का भाव व्यक्त करने के लिए व सम्मान देने के लिए ,इस पर्व में बैलो को सुबह-सुबह नहला धुला कर ,बैलों का साज श्रृंगार कर पूजा अर्चना करते है।


भादों माह में खेती किसानी का काम समाप्त हो जाने के बाद अमावस्या को यह त्यौहार मनाया जाता है। चूंकि इसी दिन अन्न माता गर्भ धारण करती है अर्थात धान के पौधों में इस दिन दूध भरता है। इसीलिए यह त्यौहार मनाया जाता है।यह पर्व शिक्षाप्रद भी है, जो आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा देने का कार्य करती है, छत्तीसगढ़ के किसान अपने बेटो को, बैलों के महत्व समझाने के लिए मिट्टी के बैल बना कर देते हैं तथा अपनी बेटियों को गृहस्थी जीवन जीने की कला सिखाने के लिए मिट्टी के जांता(दाल,चावल पीसने का यंत्र), चूल्हा,व बर्तन बना कर देते हैं।

पोरा तिहार भाद्रपद के अमावस्या तिथि के दिन, किसान सुबह उठकर अपने बैलों को नहलाने के लिए, तालाबों व नदियों में ले जाते हैं, इधर माताएं भी सुबह स्नान कर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने लग जाती हैं जैसेठेठरी,खुरमी,अरसा(गुडपीठा),पूड़ी, बड़ा,आदि। बच्चे, बड़ों की सहायता लेकर ,अपने मिट्टी के बैलों में ,मिट्टी के पहिये लगाने में लग जाते हैं, अपने बैलों को बड़े साज सज्जा के साथ बच्चे तैयार करते हैं, और पूजा स्थान पर रख देते है,बेटियां भी अपनी मिट्टी के बर्तनों को पूजा स्थान पर रख देती है। किसान ,अपने बैलों को नहला धुला कर, नदी नालों से लाता है और गौशाला में बांधकर, बैलों का साज श्रृंगार करता है । पूरा परिवार, मिट्टी के बैलों व मिट्टी के बर्तनों का पूजन करता है ,साथ ही अपने इष्ट देव का पूजन कर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाता है, किसान अपने गौशाला में बंधे बैलों का पूजन कर, भोग लगाता है ,विभिन्न प्रकार के बने व्यंजनों को, मिट्टी के बर्तनों में भरकर ,अपने खेत खलियानो में ले जाता है, धान की बालियों का पूजन कर ,विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग करता हैं। संध्याकालीन बच्चे अपने मिट्टी के बैलों को, चौक -चौराहों और मैदानों में ले जा कर ,बैल दौड़ करते है । बेटियां भी अपनी मिट्टी के खिलौने खेलती है। चौक- चौराहों में पोरा पटकने का भी नियम होता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को, मिट्टी के पात्र में भरकर पटका जाता है,जो बैलों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रगट करता है।

इस अवसर पर संस्था की संचालिका योशिता गोस्वामी, अनामिका गोस्वामी ,कल्पना गोस्वामी, आयशा देवांगन, रेखा साहू, सविता साहू सहित संस्था के बच्चे सोनू निगम, माही, गायत्री चेतन, नानू ,धानेश, ललिता तारक गायत्री नेहा राहुल भावेश पटेल, तुलसी,लिलेश्वरी, उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here