Home त्यौहार अरिहंत कॉलोनी में मंत्रोचार व पूजा अर्चना के साथ हुआ होलिका दहन.

अरिहंत कॉलोनी में मंत्रोचार व पूजा अर्चना के साथ हुआ होलिका दहन.

83
0


नवापारा राजिम।नवापारा नगर के अरिहंत कॉलोनी में परंपरागतानुसार पंडित कन्हैया महाराज के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर होलीका दहन किया गया। कॉलोनी के महिला, पुरुष बच्चे सभी लोग एक साथ अपने हाथों पूजन सामग्री लेकर विधिवत पूजन कर उत्साह के साथ होली जलाकर परिक्रमा कर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दिए । दूसरे दिन सभी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर रंग गुलाल एक दूसरे को लगाकर डीजे नगाड़े के साथ नाचते थिरकते रहे, अरिहंत कॉलोनी में होली पर्व में एक खास बात रही कि लोग रंग गुलाल खेलने के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों से विभिन्न प्रकार के एक से बढ़कर एक व्यंजन पकवान बना कर लाए थे जिसको एक ही स्थान पर बैठकर एक दूसरे को मिठाइयां पकवान खिलाकर होली पर्व का भरपूर आनंद लिए। नगरपालिका गोबरा नवापारा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती देहुति साहू रतिराम साहू ने कहा कि इस उत्साह और उमंग भरे त्यौहार के अवसर पर हमें सभी घृणा और बुराइयां आपसी राग द्वेष का दहन कर आपसी भाईचारा सामाजिक सदभाव रखने की बात कहते हुए सभी को बधाई शुभकामना देते हुए सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here