घर बैठे खाना मंगवाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपनी मर्जी से खाना मंगाते हैं और कुछ स्पेशल डिमांड लिख देते है। ऐसे में एक शख्स ने ऐसी मांग लिख दी जिस पर विवाद छिड़ गया। मामला तेलंगाना का बताया जा रहा है।
दरअसल यहां एक ग्राहक ने रेस्टोरेंट को सख्त हिदायत दी कि उसका खाना किसी मुस्लिम डिलीवरी बॉय के हाथों न भेजवाया जाए। इस चैट का स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद अब लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस ट्वीट को शैखटजफदा नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि स्विगी इस तरह की धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एक्शन लें। किसी भी डिलीवरी बॉय का काम खाना पहुंचाना होता है। फिर वो हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या सिख हो। खाने का कोई धर्म नहीं होता। उन्होंने आगे लिखा – मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।