राजिम।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा एवं सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा ने बताया कि संगठन के शिष्ठ मंडल ने महानदी भवन नया रायपुर में शिक्षा सचिव माननीय डॉ. आलोक शुक्ला एवं इन्द्रावती भवन में शिक्षा संचालक माननीय सुनील जैन को शिक्षा एवं शिक्षकों के लंबित प्रकरणों को लेकर ध्यानाकर्षण पत्र प्रेषित किया। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षक संवर्गो की लंबित समस्त पदोन्नति आदेश यथाशीघ्र जारी करने, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर होने वाली समस्त पदोन्नति काउन्सलिंग के माध्यम से ही किए जाने, सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों को न जांच न मांग प्रमाण पत्र सहित समस्त देयकों का भुगतान सेवा निवृत्ति तिथि को ही प्रदाय करते हुए उनके सेवावृद्धि आदेश यथाशीघ्र सामूहिक रूप से जारी किए जाने, शिक्षको के 10, 20, 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने पर एवं माध्यमिक के प्रधान पाठकों को भी व्याख्याता के समकक्ष उनकी वरिष्ठता मानते हुए समयमान वेतनमान आदेश जारी करने, सम्बन्धी मांग पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि यदि उच्च कार्यालय द्वारा संगठन के उपरोक्त मांगो पर यथाशीघ्र एवं यथोचित कार्यवाही नही किये जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ आंदोलन हेतु बाध्य होगा जिसकी समस्त जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी। उक्त ध्यानाकर्षण पत्र प्रेषित करने वालो में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, तहसील अध्यक्ष आरंग रेखराम ध्रुव, तहसील अध्यक्ष अभनपुर तामेश्वर प्रसाद धृतलहरे, विकास खण्ड अध्यक्ष धरसीवां अवध राम वर्मा, विकास खण्ड सचिव प्रवीण झा, सह सचिव संजीव बल्लाल, आदि उपस्थित रहे।