Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पामगढ़ विधानसभा में ग्रामीणों से भेंट मुलाक़ात करेंगे,...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पामगढ़ विधानसभा में ग्रामीणों से भेंट मुलाक़ात करेंगे, इसके अलावा चंद्रपुर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे…

61
0

रायपुर। Bhent-Mulakat प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसी क्रम में CM आज जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा पामगढ़ अंतर्गत ग्राम कोनारगढ़ और केरा में ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे वे इस दौरान शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल सुबह 10 बजे विकासखण्ड डभरा के चन्द्रपुर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और 11.05 बजे चन्द्रपुर स्थित मां चन्द्रहासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।




मुख्यमंत्री बघेल इसके बाद 11.30 बजे चन्द्रपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे आरसमेटा हेलीपेड, तहसील अकलतरा पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.05 बजे जांजगीर-चांपा जिले के विधानसभा पामगढ़ अंतर्गत ग्राम कोनारगढ़ पहुंचेंगे और वहां लोगों से भेंट-मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में फीडबैक लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here