Home अजब-गजब पुष्पों की प्रदर्शनी से महक उठा नवापारा शहर, फ्लावर फेस्ट में हुई...

पुष्पों की प्रदर्शनी से महक उठा नवापारा शहर, फ्लावर फेस्ट में हुई पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन…

94
0



नवापारा राजिम :- नगर की सामाजिक संस्था महावीर इंटर कांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में शनिवार को नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन परिसर में दिव्यांगो के सहायतार्थ फ्लावर फेस्ट पुष्प प्रदर्शनी व सह विक्रय कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ.एक दिवसीय कार्यक्रम में संस्था की ओर से पुष्पों की प्रदर्शनी, ट्रे गार्डन के लिए मिनीएचर टॉयस व विभिन्न पॉट्स की बिक्री भी की हुई . वही पौधों में आउटडोर, इंडोर व सकूलेंटस तरह के पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध थे . जिसमे सकूलेंट पौधे पर लोगो का झुकाव ज्यादा देखने को मिला. जिसकी मुख्य वजह कम जगह के आभाव वाले क्षेत्र में यह पौधा तेजी से विकसित होने में वरदान है. वही आक्सीजन उतपन्न करने वाले पौधों पर भी लोगो की भारी दिलचस्पी देखी गई. प्रकृति के प्रति प्रेम और पुष्प के प्रति दिलचस्पी रखने वाले लोगो के लिए पांच पुष्प वाले पौधे, पत्तियों वाले पौधे, बोनसाई, मिनिएचर ट्रे गार्डन व बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट वाले पौधे की अलग अलग क्षेत्रो में प्रतियोगिता भी आयोजित की गई . जिसमे पंचतत्व टीम, हरिहर हाई स्कूल टीम, संजना बाफना व गीता अग्रवाल अग्रवाल आदि ने भाग ले अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरुस्कार सिरयादेवी के द्वारा प्रदान किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में रायपुर में प्रकृति के लिए काम करने वाली जानी-मानी टीम प्रकृति की ओर द्वारा वर्कशॉप लिया गया . जिसमें अध्यक्ष दलजीत बग्गा, सचिव मोहनलाल वलरयानी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक विजय जैन ने अलग-अलग विषयो पर अपनी जानकारी साझा की.जिसमें उन्होंने पौधों के लिए सही मिट्टी तैयार करने से दवा, खाद रखरखाव आदि की बाते शामिल है . इस एक दिवसीय फ्लावर फेस्ट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे धनराज मध्यानी नगर पालिका अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कोचर सभापति एवं चंदना विश्वास समाज सेविका , स्वर्णजीत कौर एल्डरमैन, सरदार जीत सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका थे। मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने इस आयोजन की खुले दिल से सराहना करते हुए आयोजक दल को इसकी बधाई दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने लोगो को प्रकृति के करीब लाने में मजबूर कर दिया. सभी सांस की कीमत समझने लगे.निश्चित रूप से ऐसे आयोजन से लोगो में प्रकृति प्रेम के प्रति रूचि और बढ़ेगी.

आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था की अध्यक्ष अंजू पारख, उपाध्यक्ष सोनल बोथरा, सचिव पायल बाफना, कोषाध्यक्ष रुपाली अग्रवाल, संरक्षक ललिता अग्रवाल आदि लगी हुई है। इस दौरान संस्था की ओर से छत्तीसगढ़ के सुदर्शन पटनायक के नाम से जाने जाने वाले तामासिवनी तोरला के प्रसिद्ध रेत कलाकार हेमचंद साहू का भी सम्मान किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here