रायपुर: छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ शाहिद अली समेत नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ली।शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि साईंस कालेज में सैन्य विज्ञान के प्रोफेसर एवं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ गिरीश कांत पांडेय रहे। इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव श्री संजय नैयर, सह सचिव सुश्री डा अदिति नामदेव, कोषाध्यक्ष सुश्री डा दानेश्वरी संभाकर तथा कार्यकारिणी में चार अन्य सदस्यों ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. गिरीशकान्त पाण्डेय ने ‘जनसंपर्क में करियर’ विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन भी किया। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए प्रो. गिरीशकांत पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खून में ही इस तरह की काबिलियत है जो नई-नई चुनौतियों को स्वीकार करता है. जिसमें PRSI रायपुर चैप्टर से उम्मीद है कि आने वाले समय में देश के शीर्ष 5 चैप्टर में अपने आप को स्थापित करेगा. जनसंपर्क के क्षेत्र में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज यह दौर तकनीक का है जनसंपर्क के क्षेत्र में भी टेक्नो फ्रेंडली होना पड़ेगा. जनसंपर्क में सकारात्मक बदलाव की क्षमता है। मीडिया में समाचार की रफ़्तार और बढ़ती प्रतियोगिता के बीच गलतियां कई बार हो जाती है लेकिन जनसंपर्क एक ऐसा पवित्र पेशा है जो समाज को नई पहचान देता है। आज के दौर में जनसंपर्क का क्षेत्र युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है।
इस मौके पर PRSI रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क के क्षेत्र में रायपुर चैप्टर वर्ष 2018 से कार्य कर रहा है. सीमित संसाधनों के साथ रायपुर चैप्टर ने अनेक महत्वपूर्ण संगोष्ठियों एवं रचनात्मक आयोजनों को संपादित किया है। इस कड़ी में भविष्य में भी यह चैप्टर नई उर्जा के साथ अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ायेगा। इस मौके पर उन्होंने नव निर्वाचित रायपुर चैप्टर के पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी.
इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
डॉ. शाहिद अली ने दो वर्ष के लिए पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर के चेयरमैन पद की शपथ ली. अन्य पदाधिकारियों में सचिव के पद पर संजय नैयर, सह-सचिव डॉ. अदिति नामदेव एवं कोषाध्यक्ष डॉ. दानेश्वरी संभाकर ने भी शपथ ली. अन्य पदाधिकारियों में डॉ. राजेन्द्र मोहंती, मिलिंद खेर, विनोद सावंत, चंद्रेश कुमार चौधरी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण ली.
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अजीत पाठक ने रायपुर चैप्टर के नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर का 22/09/2022 (गुरुवार) को सदस्यों एवं पदाधिकारियों की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2022-2024 के लिए नई कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया था।
कार्यक्रम के अंत में PRSI रायपुर चैप्टर के सचिव संजय नैय्यर ने आभार प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में पत्रकार, PRSI रायपुर चैप्टर के सदस्य, शिक्षाविद, समाजसेवी, शोधार्थी, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे.