Home मनोरंजन छत्तीसगढ़ के वादियों में मिला “जुरासिक पार्क” युवाओं ने खोजा इस जगह...

छत्तीसगढ़ के वादियों में मिला “जुरासिक पार्क” युवाओं ने खोजा इस जगह को…सामने आयी तस्वीरें…

139
0

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में बैलाडीला की पहाड़ी में 90 फीट ऊंचे जलप्रपात की स्थानीय युवाओं ने खोज की है। हरी घाटी में स्थित इस जलप्रपात के चारों तरफ ट्री फर्न के सैकड़ों पेड़-पौधे भी मिले हैं। अफसरों का दावा है कि यह जुरासिक काल के हैं। बताया जा रहा है कि बैलाडीला की इस घनघोर वादियों में हजारों साल पहले शाकाहारी डायनासोर की प्राजाति रहती थी। उनका मुख्य आहार ट्री फर्न था। ट्री फर्न की पत्तियों को खाकर वे इस जल प्रपात के पानी से अपनी प्यास बुझाते थे। अब स्थानीय लोगों ने भी इस जगह को ‘द जुरासिक पार्क’ नाम दे दिया है।


90 फीट से ऊंचाई से गिरता है पानी।
दरअसल, दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल शहर से महज 10 से 12 किमी की दूर बैलाडीला की पहाड़ी में एक जल प्रपात और ट्री फर्न का बगीचा स्थित है। जो आज तक लोगों की नजरों से ओझल था। जिस जगह यह स्थित है उस इलाके को स्थानीय लोग हरी घाटी के नाम से जानते हैं। ये इसलिए क्योंकि, यह इलाका हमेशा घने पेड़-पौधों से हरा-भरा रहता है। हालांकि, यहां तक पहुंचना भी किसी के लिए आसान नहीं है। क्योंकि, आज इस इन पहाड़ों में माओवादियों का डेरा है। इसके अलावा NMDC लीज के दायरे में यह आता है। फिर भी घने जंगल पहाड़ी रास्तों का पैदल सफर तय कर स्थानीय युवा यहां पहुंचे। जिसके बाद पहली बार इस जलप्रपात और ट्री फर्न के बगीचा की तस्वीर सामने आई है।

प्रकृति की गोद में स्थित हरी घाटी का यह जल प्रपात में करीब 90 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है। पानी सफेद मोतियों की तरह नजर आता है। बारिश के दिनों में यहां 3 से ज्यादा धाराएं नीचे गिरती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बैलाडीला के पहाड़ी पानी से यह जल प्रपात बनता है। प्रपात से पानी नीचे गिरने के बाद नीचे एक कुंड में जमा होता है। फिर वहां से एक धार में बहकर पास के ही एक बरसाती नाले में जाकर इसका पानी मिल जाता है। इस जल प्रपात तक पहुंचने से पहले ट्री फर्न के पेड़ों के बीच से एक पतली पगडंडी से गुजरना पड़ता है।

बैलाडीला में दूसरी बार ट्री फर्न की हुई पुष्टि

बैलाडीला की पहाड़ी में कई दुर्लभ प्राजाति की वनस्पतियां और जीव-जंतु हैं। इनमें से एक ट्री फर्न भी है। कुछ साल पहले बैलाडीला की पहाड़ी पर आकाश नगर के पास ट्री फर्न के कुछ छोटे-छोटे पेड़ पौधे मिले थे। जिसे राष्ट्रीय औषधि और पादप मंडल ने संरक्षित कर रखा है। ट्री फर्न के मिलने के बाद ही इस बात की पुष्टि हुई थी कि बैलाडीला की पहाड़ी छ्त्तीसगढ़ का एक मात्र ऐसा इलाका था जहां हजारों साल पहले शाकाहारी डायनासोर की प्राजाति रहती थी। वन विभाग के SDO अशोक सोनवानी ने बताया कि, ट्री फर्न के पौधे को पेड़ का रूप लेने में करीब 2 से ढाई हजार साल का समय लगता है।

तस्वीरें आने के बाद बोले- करेंगे संरक्षण

अशोक सोनवानी ने कहा कि, पूरे विश्व में अफ्रीका और अमेरिका के बाद बैलाडीला की पहाड़ी में जुरासिक काल का ट्री फर्न का पौधा है। ट्री फर्न के पेड़-पौधे मिलने के बाद रिसर्च के मुताबिक यह अनुमान लगाया गया था कि, जुरासिक काल में यहां भी शाकाहारी डायनासोर की प्रजाति थी। जिन जगहों पर बहुतायत से ट्री फर्न होते थे वहां डायनासोर की संख्या भी अधिक होती थी। अब जिन-जिन जगहों पर ट्री फर्न मिले हैं उन जगहों का संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि, इसके लिए ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here