Home other सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से की...

सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से की सौजन्य मुलाकात…

55
0


तहसील स्तरीय सतनामी समाज परिक्षेत्र राजिम के प्रतिनिधि मंडल ने नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया से रायपुर स्थित निवास में जाकर सौजन्य मुलाकात
किया पूर्व राजिम में स्थित गुरुघासीदास मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने मांग किया था जिस पर मंत्री जी ने त्वरित कार्यवाही कर गुरुघासीदास मंदिर राजिम में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 24.98लाख रुपये स्वीकृति प्रदान कर स्वीकृत पत्र को मिलने गए प्रतिनिधि मंडल को अपने हाथों से सौंपा जिससे समाज के प्रतिनिधि मंडल नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के प्रति विशेष आभार व्यक्त कर अत्यंत खुशी जाहिर कर रहे है।
ज्ञात हो माननीय मंत्रि शिव डहरिया जी 26 जनवरी क़ो गरियाबंद ज़िला प्रवास पर आए थे तब समाज के प्रतिनिधि मंडल आदरणीय गुरुजी आनंद मतावले , सुघरमल आड़े , मुन्ना कुर्रे ,सहदेव बंजारे विष्णु राम जांगड़े , हेमनारायण मल्होत्रा द्वारा समाज के भवन के लिए आवेदन दिए थे जिस पर मंत्रि जी द्वारा तत्काल घोषणा किए थे साथ ही विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा भी हुआ था। मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी के द्वारा समस्याओं के त्वरित निराकरण कर राशि स्वीकृत कर स्वीकृति पत्र समाज प्रमुखों के हाथों दीए जाने पर तहसील परिक्षेत्र सतनामी समाज राजिम बहुत हर्ष व्यक्त कर मंत्री जी के त्वरित कार्यवाही से बहुत ही गदगद है। हर्ष व्यक्त करने वालो में सयोंजक डॉ आनंद मतवाले (गुरुजी)पूर्व अध्यक्ष एवं सरंक्षक मुन्ना कूर्रे ,तहसील अध्यक्ष तुलेश्वर घृतलहरे ,कार्यकारी अध्यक्ष राकेश मांडरे, सरंक्षक सहदेव बंजारे,सचिव सुघरमल आड़े, कोषाध्यक्ष विष्णुराम जांगडे,सलाहकार एवं राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष गण सनत चेलक,कोमल ढीढी,नेमीचंद बंजारे,किरण टण्डन, चतुर मंडल,रेवा ओगरे ,रामबिशाल ओगरे,बेनीप्रसाद सोनवानी, गौतरिहा चेलक,मनोज सोनवानी, टिकेन्द्र बंजारे,चोवा खूंटे, विक्रम खूंटे,दीनदयाल टण्डन, मुकेश मंडल रघुनाथ चतुर्वेदी, लोकनाथ ,रोहित आडिल,ओमप्रकाश बोरसे,चन्द्रसेन मंडल युवा समाज सेवक हेमनारायण मलहोत्रा एवं तहसील परिक्षेत्र राजिम सतनामी समाज ने खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here