गरियाबंद 5 जनवरी 2022/ पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश घोर शीतलहर की चपेट में है। खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी हिस्से में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक आ पहुंचा है, लिहाजा स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो रहा है। प्रदेश में अब तक 11 जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया जा चुका है। मैदानी इलाके में ठंड के बावजूद गरियाबंद जिले में जिला प्रशासन या सरकार के द्वारा अब तक छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है। इस कड़ाके की ठंड में छोटे छोटे बच्चों को सुबह से स्कूल जाना पड़ रहा है। इस सर्द मौसम में कई बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने की भी खबर आ रही है। जिला प्रशासन को चाहिए की सर्द मौसम को देखते हुए गरियाबंद जिलें जल्द छुट्टी की घोषणा करे।
सरगुजा संभाग के बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर के अलावा मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, बालोद, गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित 11 जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है।