नवापारा राजिम।गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 1 में त्रि दिवसीय भव्य संगीतमय ज्ञान यज्ञ विराट मानस सम्मेलन में प्रथम दिवस के अवसर पर मंडली एवं बस्ती वासियों की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के छायाचित्र का
की पूजा अर्चना आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l आयोजन के प्रथम दिवस के अवसर पर प्रथम मंडली के रूप में ज्ञानोदय मानस मंडली चटौद व द्वितीय मंडली पंचमुखी मानस मंडली आमदी धमतरी तृतीय मंडली के रूप में सुर श्रृंगार मानस मंडली गातापार सहित और भी विभिन्न मंडलियों ने रामायण के बाल, सुंदर कांड का बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही संगीतमय ज्ञान यज्ञ विराट मानस सम्मेलन के आयोजन से पूरा गोबरा बस्ती धर्ममय हो चुका है l

आयोजन में बड़ी संख्या में गोबरा बस्ती के साथ साथ नगर के विभन्न वार्डो से भी धर्मप्रेमी स्त्रोता इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए पहुंच रहे हैं l कार्यक्रम के प्रथम दिवस के अवसर पर अतिथि के रूप में अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू ने भी ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को लेकर हर्ष व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रम से लोगों में धर्म के प्रति आस्था को बनाए रखने के लिए बहुत ही जरूरी है, जिससे लोगों में प्रभू श्री राम जी के जीवन के बारे में जानने एवं सिख लेना की आवश्यकता है l इस अवसर पर धनराज मध्यानी, अध्यक्ष न. पा. गोबरा नवापारा, जीत सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता, चंद्रहास साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता, चतुर जगत, अजय कोचर, संध्या राव, पार्षद, अर्जुन साहू, रोशन साहू, रामा यादव, सहित वार्ड श्रोता जन उपस्थित होकर कार्यक्रम का पुण्य लाभ लिया l