Home धर्म नवापारा मे हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, भगवामय हुआ समुचा शहर

नवापारा मे हनुमान जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, भगवामय हुआ समुचा शहर

149
0

नवापारा राजिम :- हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नवापारा शहर मे सर्व हिन्दू समाज व बजरंग दल के नेतृत्व मे एक किलोमीटर लंबी भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमे नगर के गंज रोड से वर्षो पुराना महावीर अखाड़ा व शीतलापारा स्थित नरसिंघनाथ अखाड़ा से डीजे, धुमाल, पंथी, राउत नाचा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

शाम 6 बजे लगभग दोनों जगहों से शोभायात्रा निकली । नवापारा सहित अंचल के हजारों हनुमंत भक्त इस शोभायात्रा मे शामिल हुए और प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाते चल रहे थे.
इस शोभायात्रा मे आगे आगे भगवा ध्वज थामे युवाओ की टोली बढ़ रही थी तो पीछे पीछे भगवा वस्त्र धारण की युवातियाँ हाथो मे तलवार थामे चल रही थी.


वही डीजे व धुमाल के प्रभु श्री राम व हनुमान के भक्ति गीतों मे युवा थिरकते नजर आ रहे थे. शोभायात्रा मे विशाल भगवान श्रीराम व हनुमान जी की दिव्य प्रतिमा बरबस ही सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही थी.
साथ ही अखाड़ा के खिलाड़ियों ने अपने आकर्षक करतब से लोगो को दांतो तले ऊँगली दबानेे मे मजबूर कर दिया. उक्त शोभायात्रा नगर के गंज व सदर मार्ग से गुजरा जहाँ हजारों शहरवासियो ने अपने घरों से निकलकर इस भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ और ठन्डे पेय पदार्थो का वितरण किया गया.
उक्त शोभायात्रा मे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर, पार्षद योगेंद्र कंसारी, एल्डरमेन रामा यादव सहित अन्य लोग भी शामिल हुए और प्रभु श्री राम व हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. नगर के महावीर चौक के पास सकल जैन समाज के द्वारा हनुमान जी के जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा का आरती व पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर सकल जैन समाज कं अध्यक्ष शिखर चंद बाफना, कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंघई , संरक्षक रमेश पहाड़िया, कोषाध्यक्ष राजकुमार बोथरा, उपाध्यक्ष अजय कोचर, सचिव अभिषेक दुग्गड,
महामंत्री आशीष टाटिया, सुरित कुमार जैन उपाध्यक्ष दिगंबर जैन समाज, अखिलेश जैन सचिव दिगंबर जैन समाज, स्वप्निल जैन, सुनील जैन संजय बंगानी,,रवि जैन,अमित जैन, अंबर सिंघई , संदीप पारख,नीतू जैन सहित गुरु भक्त परिवार दिगंबर जैन समाज कं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
शोभायात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो इसके लिए दोनों ही अखाड़ा समिति के जिम्मेदार व्यक्तियो सहित स्थानीय नवापारा टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम अपने पुरे टीम के साथ मुस्तैदी के साथ चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here