Home धर्म ग्राम छांटा में 11 अप्रैल से भव्य संगीतमय श्रीमद्-भागवत कथा का आयोजन

ग्राम छांटा में 11 अप्रैल से भव्य संगीतमय श्रीमद्-भागवत कथा का आयोजन

128
0

नवापारा-राजिम,समीपस्थ ग्राम छांटा में मेहतरु लाल साहू परिवार द्वारा समस्त ग्रामवासी के सहयोग से 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार साहू की वार्षिक श्राद्ध पर स्वर्गीय माता-पिता एवं पुत्र की आत्मा शांति हेतु संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है,
उक्त संगीतमय भागवत कथा महापुराण ज्ञान-यज्ञ सप्ताह में राष्ट्रीय कथावाचक धर्म पथिक पंडित शैलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (वृंदावन धाम वाले) के सानिध्य में कार्यक्रम होगा जहां शास्त्री जी अपने श्री मुख से अमृतमयी कथा की अविरल धारा का ज्ञान कर्म और भक्ति का रसपान कराएंगे,
आयोजित कार्यक्रम के तहत 11अप्रैल मंगलवार को कलश-यात्रा सुबह 11:00बजे,गणेश पूजन श्रीमद्भागवत महात्मय, 12 अप्रैल बुधवार को परीक्षित अवतरण, शुकदेव अवतरण,13 को ध्रुव चरित्र-प्रहलाद चरित्र,14 को श्री राम अवतार-कृष्ण अवतार समुद्र मंथन,15 को बाल लीला,वृंदावन लीला,गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग,15 को महारास, कंस वध,श्री कृष्ण-रुक्मणी विवाह,17 को सुदामा चरित्र,तुलसी वर्षा,परीक्षित मोक्ष एवं 18 अप्रैल मंगलवार को गीता प्रवचन श्राद्ध-पूजन एवं भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here