Home Uncategorized राजिम : नवापारा की बहनो ने पुलिस जवानों को बांधी राखी, थाना...

राजिम : नवापारा की बहनो ने पुलिस जवानों को बांधी राखी, थाना प्रभारी ने बेटियों की सुरक्षा का लिया प्रण

114
0

नवापारा राजिम। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय नवापारा की बहनों ने गोबरा स्थित पुलिस थाना जाकर वहां के पुलिस जवानों अधिकारियों कर्मचारियों को रक्षासूत्र बांधे और तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिए परंपरा अनुसार प्रतिवर्ष विभिन्न स्थानों में जाकर रक्षासूत्र भाइयों की कलाई पर पहनाती हैं ताकी हर वर्ग के लोगो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके इस अवसर पर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने छात्राओं से पढ़ाई से सम्बंधित प्रश्न पूछे और भविष्य के लिए बहुत से महत्वपूर्ण परीक्षाओ की जानकारी देते हुए कहा कि आम नागरिकों की सहायता के लिए हम चौबीस घंटे तैयार हैं। आप सभी को कानूनी जानकारी रखनी चाहिए और अनायस कुछ घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें बेटियां हमारी शान हैं खूब पढ़ाई करें आप सब की सुरक्षा हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं।


कक्षा नवम से द्वादश तक बालिकाएं ईशु कंसारी, एकता सेन,कुमकुम साहू,गीतांजली साहू, वर्षा साहू ने कहा कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है हमारे देश के सैनिक पहरेदार बन दिन रात हमारी सेवा करते हैं उनको हम सभी नमन करते हैं पुलिस के जवान भी समाज के सच्चे सुरक्षा कवच हैं हम सभी चाहते है जो छात्राएं पैदल स्कूल आते जाते है उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्था हो असमाजिक तत्व और छेड़खानी करने वाले युवकों पर कड़ी कार्यवाही हो जिससे बेटिया निर्भीक होकर अपनी पढ़ाई कर सकें।


विद्यालय के प्राचार्य नरेश यादव ने कहा कि ठंड बरसात और गर्मी हर मौसम में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते है पुलिस के जवान समाज मे हो रहे चोरी डकैती लूट जुआं शराब पर कड़ी निगरानी रखते हैं और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सतत प्रयास करते हैं अपनी हर सुख सुविधाओं का त्याग कर समर्पित हो कार्य करते हैं तो आम नागरिकों की भी जिम्मेदारी बनती हैं कि हम सब उनके इस कार्य मे सहयोग प्रदान करे अपने जिम्मेदारियों का पालन करें और कानून के दायरे में रहे ।


थाना प्रभारी के द्वारा सभी को चॉकलेट भेंट स्वरूप दिया गया और बेटियों की सुरक्षा का वचन भी दिए पुलिस जवानों ने इस अवसर पर बालिका शिक्षा प्रमुख आरती शर्मा,कृष्णकुमार वर्मा तामेश्वर साहू और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार विभाग से सरोज कंसारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here