नवापारा राजिम- गोबरा नवापारा में बीते रविवार को राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद (एनसीपीएसएल)की परीक्षा स्थानीय झूलेलाल धाम सिंधी कॉलोनी में आयोजित की गई ।इस परीक्षा में भारी संख्या में बच्चे युवा एवं महिलाएं शामिल हुए परीक्षा पूरे नियम अनुसार कराया गया इस दौरान शदाणी दरबार रायपुर से आए हुए पर्यवेक्षक प्रीति अटलानी एवं निशा चंचलानी नियुक्त थे सभी परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पहले से पूरी लगन के साथ भरसक तैयारी कर चुके थे इस परीक्षा में भारी संख्या में विद्यार्थियों ने परीक्षा दी सिंधी भाषा संस्कृति और सभ्यता से परिचित कराने के लिए नयापारा की भावना सचदेव एवं कविता इसरानी प्रशिक्षण सेवाएं देती रही है ।
झूलेलाल धाम परिसर में दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा हुई। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद (एनसीपीएसएल) मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा विभाग से संबंध एक स्वायत्तशासी संगठन है इसका मुख्य उद्देश्य सिंधी (देवनागरी) भाषा को प्रोत्साहन देना है और संवर्धन करना है इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष परीक्षाएं होती है यह परीक्षा 22 जनवरी को पहले से तय थी पूज्य सिंधी पंचायत नवापारा के ज्ञानचंद लालवानी की उपस्थिति में पेपर की सील खोली गई मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सिंधी भाषा परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के अलग-अलग शहरों में इस प्रकार से परीक्षा आयोजित की जाती है इस परीक्षा में पर्यवेक्षक प्रीति अटलानी निशा चंचलानी एवं पूज्य सिंधी पंचायत नवापारा के ज्ञानचंद लालवानी अनिल मेघवानी भावना सचदेव कविता इसरानी सहित सभी बच्चे उपस्थित थे सिंधी भाषा के विकास एवं प्रसार हेतु यह परीक्षा आयोजित की जाती है