Home other उपचारात्मक शिक्षण हेतु मिशन एल ओ सी प्रशिक्षण सम्पन्न…

उपचारात्मक शिक्षण हेतु मिशन एल ओ सी प्रशिक्षण सम्पन्न…

40
0

नवापारा राजिम।उपचारात्मक शिक्षण हेतु मिशन एल ओ सी का दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण विकासखण्ड अभनपुर जिला रायपुर में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद भूषण गुप्ता एवं विकासखण्ड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री भागीरथी बघेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में हुआ। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में सोमा बनिक, बसन्त दीवान, नागेन्द्र कुमार कंसारी, राज्यश्री साहू, ओमप्रकाश साहू, कंचनलता यादव, अंजुम शेख, लुनेश वर्मा, दीप्ति साहू, कुमकुम झा, अमित कुमार कश्यप, पीयूष ठाकुर, वेणुका यादव, अंशु गुलाटी, माधुरी बोरकर ने भूमिका निभाई। सभी 13 कक्षो में सहयोगी एवं निरीक्षक के रूप में प्राचार्यगण एलेक्जेंडर तिग्गा, मीनाक्षी पिम्पलापुरे, डॉ. भारती अग्रवाल, दीपिका सिंग, शीला तोलानी, प्रतिमा अग्रवाल, सरिता नासरे, पुरुषोत्तम साहू, स्मिता कर, एस एन साहू, दीपा दास, एम के बंसोड़े, कल्याणी पवार ने सहभागिता प्रदान किया।इस प्राशिक्षण में मिडिल से लेकर हायर सेकंडरी तक स्कूल से प्राचार्य, प्रधान पाठक, व्याख्याता, शिक्षक, व्याख्याता(एल बी), शिक्षक(एल बी) कुल 800 शिक्षकों ने प्राशिक्षण प्राप्त किया।कोविड के कारण स्कूलों में लॉकडाउन होने से बच्चों में लर्निंग लॉस हुआ था।

प्राशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेसलाइन टेस्ट के परिणाम के आधार पर बिगिनिंग एवं बिलो क्लास लेवल के बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण देकर कक्षा स्तर पर लाना है।उपचारात्मक शिक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियां जिसमे बच्चों की सहभागिता हो, मोबाइल एप निक्लर एप, टीलीप्रेक्टिस एप, कोचिंग इंस्पेक्शन एप के बारे में प्रयोग द्वारा समझाया गया।उपचारात्मक शिक्षण शाला समय से अतिरिक्त समय देकर आयोजित किया जाना है।दो दिवसीय प्राशिक्षण शनिवार और रविवार को आयोजित किया गया। इस दरमियान ए डी पी ओ समग्र शिक्षा रायपुर, इंदिरा गांधी एवं ए पी सी समग्र शिक्षा रायपुर, पूनम तिवारी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान किया एवं सभी को प्रशिक्षण के उद्देश्य के संबंध में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीओ श्री राजेश साहू, एबीओ धनेश्वरी साहू, एबीओ श्री वर्मा सर, बुद्धेश्वर बघेल, तुलाराम रात्रे समेत समस्त संकुल समन्वयक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here