Home AGRICULTURE प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 12वीं किस्त मिला है या नहीं,...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 12वीं किस्त मिला है या नहीं, फटाफट से ऐसे करें चेक…

47
0

नई दिली। काफी लम्बे समय तक इन्तजार करने के बाद किसानों को दिवाली से ठीक पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan samman nidhi yojana) की 12 वीं किस्त मिल गई हैं। इसके तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें किस्त का लाभ नहीं मिला। ऐसे में अगर आपके खाते में भी 12वीं किस्त नहीं आई है, तो आपको नीचे बताए गए काम जरूर करना चाहिए।

अगर आपको 12वीं किस्त की राशि अब तक आपके अकॉउंट में नहीं पहुंचे हैं तो आप लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। साथ ही ये भी देख सकते हैं कि आपके द्वारा दी गई जानकारी जैसे- बैंक खाता संख्या, आधार नंबर, नाम आदि कुछ गलत होने के कारण तो किस्त के पैसे नहीं अटक गए।

ऐसे चेक करें अपना नाम

स्टेप 1- लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan-ict@gov.in पर जाना है. फिर यहां फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करके बेनिफिशरी स्टेटस वाले विकल्प को चुन लें.

स्टेप 2- इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से स्टेटस देख लें, अगर आपको ये नहीं पता तो फिर आगे बढ़कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. फिर कैप्चा कोड भरकर गेट मोबाइल OTP पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मोबाइल पर आए OTP को भरकर गेट डाटा पर क्लिक करें इसके बाद आपका स्टेटस सामने आ जाएगा.

गलत होने पर यहां से ले सकते हैं मदद

हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर टोल फ्री नंबर 1800115526 पर भी कॉल करके या 011-2&&81092 नंबर पर भी कॉल करके मदद ली जा सकती है. इसके अलावा योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here