Home Uncategorized 23 मार्च को मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती घर-घर झूलेलाल अभियान की शुरुआत...

23 मार्च को मनाई जाएगी झूलेलाल जयंती घर-घर झूलेलाल अभियान की शुरुआत की गई

94
0

नवापारा राजिम-पूज्य सिंध पंचायत नवापारा एवं समाज की समस्त समितियों द्वारा भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव को चेट्रीचंड्र महोत्सव के रूप में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा पूज्य सिंध पंचायत द्वारा हर घर में सनातन धर्म के प्रति धर्म भावना जगाने हेतु अपने कुलदेवता भगवान झूलेलाल की मार्बल से बनी हुई मूर्ति पूजा पाठ करते हुए स्थापित की गई। इस महोत्सव के कार्यक्रमों की सूची में प्रभात फेरी 20 मार्च से 22 मार्च 3 दिनों तक तक प्रातः 5 बजे श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी से निकाली जाएगी एवं 20 मार्च रात्रि 8 बजे गोंदिया (महाराष्ट्र) से आए हुए कलाकारों सुनील मनुजा एवं मंडली द्वारा सुप्रसिद्ध सिंधी गीतों का सुमधुर रंगारंग कार्यक्रम गीत संगीत भजन एवं झांकी की प्रस्तुति झूलेलाल मंदिर ग्राउंड में होगी। 21 मार्च मंगलवार रात्रि 9 बजे सिंधु सेवा मंडल नवापारा द्वारा झूलेलाल साईं भजन की प्रस्तुति एवं 22 मार्च शाम 6 बजे पूज्य सिंध पंचायत की महिला सदस्यों एवं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है।23 मार्च गुरुवार प्रातः 9 बजे मोटरसाइकिल रैली श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी से निकाली जाएगी प्रातः 10 बजे बहराणा पूजन ,भजन ,आरती और पल्लव शाम 5 बजे भगवान झूलेलाल साईं जी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए नेहरू घाट महानदी में महाआरती एवं बहराणा विसर्जन के साथ समाप्त होगी रात्रि 9 झूलेलाल मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया है।सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है उन्होंने बताया की चेट्रीचंड्र महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं जिसमें समाज के लोग जुटे हुए हैं ।
हर घर झूलेलाल अभियान के तहत पूज्य सिंध पंचायत द्वारा सिंधी समाज के सभी दुकानों एवं घरों में भगवान झूलेलाल की मूर्ति की स्थापना की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here