Home अच्छी खबर डाॅ देवदास के गीत ” हे जननी माँ ” को अमेरिकन...

डाॅ देवदास के गीत ” हे जननी माँ ” को अमेरिकन सिंगर वंदना ने दी अपनी आवाज

80
0

राजिम । छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति, शिक्षा, साहित्य आदि को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से देश विदेश तक पहुंचाने में निरंतर संलग्न हैं राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर प्रधानाध्यापक, साहित्यकार एवं श्री दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्डी गीतकार डॉ मुन्नालाल देवदास .जिनके गीत ‘ –
हे जननी मां तुम्हें शत-शत नमन ।
संकटों को सहकर भी, तू करती है जतन को अमेरिकन सिंगर वंदना श्रीवास्तव ने अपनी मधुर आवाज दी । वंदना अमेरिका, वाशिंगटन डी सी में रहती हैं, उनके पति शिरीश श्रीवास्तव जी अमेरिका में इंजीनियर है। वे इंजीनियरिंग के साथ साथ गीत संगीत के भी शौकीन है। पति पत्नी के संगीत के प्रति समर्पित साधना ने ही उन्हें सात समंदर पार भारत देश के छत्तीसगढ़ प्रदेश में खींच लाया। जिनकी आज आलाप म्यूजिक सेंटर रायपुर में संगीतकार जितेन्द्रीयम देवांगन के दिशानिर्देश में रिकार्डिंग हुई।
इस संदर्भ में बताना चाहेंगे कि डॉक्टर देवदास द्वारा लिखित ऐतिहासिक, पौराणिक एवं सामाजिक समरसता पर आधारित भजन और गीत को भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी, पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, ऐश्वर्या पंडित, किशन देवांगन, योगिता मढरिया, सुनील सोनी, विनीता धीवर, फागू तारक, दीपशिखा, सुभद्रा कुंभकार एवं बाल कलाकार सूर्य कांत वर्मा ने अलग अलग गीतों में अपनी आवाज दी है, डाॅ देवदास ने आगे कहा कि हमारी म्यूजिकल टीम माँ कौशल्या प्रोजेक्ट पर अनेक बहुआयामी कार्य कर रही है। जिसे आप सबका भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। भविष्य में भी हम वैश्विक स्तर पर कलाकारों से समन्वय स्थापित करके छत्तीसगढ़ की छुपी हुई प्रतिभा को उभारने का प्रयास करेंगे। माँ कौशल्या म्यूजिक टीम को इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों द्वारा बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here