Home शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में डॉ. प्रफुल्लचंद राय की जयंती धूमधाम से...

सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में डॉ. प्रफुल्लचंद राय की जयंती धूमधाम से मनाया गया…

225
0

नवापारा राजिम-सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्यमिक विद्यालय नवापारा में प्रफुलचंद राय की जयंती विद्यालय प्रांगण में भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ का शुभारंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार ..से किया गया।अतिथियों द्वारा डॉ.प्रफुल्लचंद राय,सरस्वती माँ,भारतमाता प्रतीक स्वरूप ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व नागदेवता की पूजन किया गया।उदघाटन के अवसर पर अमन मेहता और मोहनीश साहू ने गणितीय चमत्कार कर बड़ी संख्याओ को पल भर में वैदिक गणित विधि से गुणा भाग वर्गमूल हल कर दिखाये जिसे देख अतिथि औऱ विद्यार्थी आश्चर्य चकित हो गये।गगन सेन कक्षा 6का 30 तक फर्राटेदार पहाड़ा सुनाया, जिससे पूरा मंच तालियों से गूंज उठा.इस अवसर पर गणित और विज्ञान से से संबंधित विभिन्न रोचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें गणितीय चार्ट मॉडल रंगोली प्रश्नमंच भाषण उल्टी सीधी गिनती पहाड़ा तात्कालिक भाषण निबंध स्व रचित कविता लेखन आदि जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया संपूर्ण कार्यक्रम संभागीय विज्ञान प्रमुख दीपक देवांगन,नारायण पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं-चित्रकला शिशुवर्ग-,श्लोक कंसारी प्रथम, यश चक्रधारी द्वितीय,बालवर्ग-कबीर साहू प्रथम, सोमनाथ सिन्हा द्वितीय, तरुण वर्ग-लता देवांगन प्रथम, अमन मेहता द्वितीय,गणित चार्ट-बालवर्ग मीनलदास मानिकपुरी प्रथम ,जय कंसारी द्वितीय, रंगोली- शिशु वर्ग आस्था साहू,प्रथम तान्या साहू द्वितीय, बाल वर्ग-प्रिया कंसारी प्रथम ,जयदेव मिश्रा द्वितीय, किशोर वर्ग-श्रुति जैन प्रथम, हीना देवांगन द्वितीय, स्वरचित कविता-भास्कर वर्मा प्रथम, योगिता सिन्हा द्वितीय, भाषण- बालवर्ग रुपाली साहू प्रथम, आँचलदास मानिकपुरी द्वितीय. किशोर वर्ग गीतांजली साहू प्रथम, वर्षा देवांगन द्वितीय,तरुण वर्ग पीयूष साहू प्रथम, बादल बंजारे द्वितीय,पहाड़ा- शिशुवर्ग सुशांत सेन प्रथम,शैलेन्द्र सूर्यवंशी द्वितीय ,गीत- शिशुवर्ग भाविका चंद्राकर प्रथम, खुशबू साहू, निहारिका साहू द्वितीय, बालवर्ग किंजल सूर्यवंशी प्रथम,रिम्मी गायकवाड़ द्वितीय,निबंध-बालवर्ग किंजल सूर्यवंशी प्रथम, आँचलदास मानिकपुरी द्वितीय, किशोर वर्ग-चरितार्थ साहू प्रथम,एकता सेन द्वितीय, तरुण वर्ग-ईशु कंसारी प्रथम,प्रश्नमंच- बालवर्ग सोमनाथ सिन्हा प्रथम, जयदेव मिश्रा प्रथम, कुमकुम साहू, दीपांशु द्वितीय, किशोरवर्ग-गीतांजली साहू ,क्षमा ,प्रथम, चरितार्थ साहू, दीपक विश्वकर्मा द्वितीय,तरुण वर्ग-अमन मेहता, ईशु कंसारी, बादल बंजारे प्रथम, मोहनीश साहू, क्षितिज दुबे, महिमा,अमन मेहता द्वितीय रहें।पहाड़ा-गगन सेन प्रथम, शैलेन्द्र सूर्यवंशी द्वितीय रहें।
विशेष अतिथि कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा की -विद्यालय स्तर पर इस प्रकार वैज्ञानिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने वाले आयोजन होते रहने चाहिए इसमे बच्चो में छुपी हुई हुनर निखर कर सामने आती हैं आज के यही नन्हे नन्हे बच्चे भविष्य के महान वैज्ञानिक बनेगे करके देखने से विषय रोचक बनती हैं विषय को समझने में आसानी होती हैं मुख्य अतिथि प्रशांत मिश्रा ने कहा-प्रफुलचंद राय का जन्म 2अगस्त 1861 जैसोर जिले के ररौली में हुआ, बचपन से ही प्रतिभाशाली थे वे रसायनशास्त्र के जनक थे प्राचीनकाल के नागार्जुन केमेस्ट्री के जनक माने गये हैं आप सभी को प्रयोगशाला जाकर प्रयोग कर देखना चाहिए की आविष्कार कैसे होता हैं कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए इससे प्रतिभा निखरता हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य यादव ने कहा डॉ. प्रफुलचंद राय रसायनज्ञ के रूप में विख्यात हैं ये उस समय की बात हैं जब भारत आजाद नही हुआ था प्रतिभा आज भी इस धरा पर हैं जिन्हें हम जानते भी नही जरूरत हैं उन्हें प्रोत्साहित करने की सामने लाने की पंजाब में लोग बहुत ऊंचे से कूदते हैं जो ओलंपिक में भी इतनी ऊंचाई से नही कूद पाते फिर उनका चयन क्यों नही होता हुनर हर जगह हैं उसे उजागर करें आगे लाये नागार्जुन ऐसे वैज्ञानिक थे जो स्वर्ण बनाने में कुछ चूक गये आप सोच सकते है कितने महान और हुनर मंद थे।हमारे देश की प्रतिभा बाहर जाकर अपनी सफलता का डंका बजाते हैं। कल्पना चावला भारत की बेटी नाशा से अंतरिक्ष गई थी ।
कार्यक्रम का संचालन भैया मोहनीश साहू ने किया आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता में लगभग 150भैया बहिन सम्मिलित हुए। जिला विज्ञान प्रमुख नारायण प्रसाद पटेल ने किया।इस अवसर पर नरेंद्र साहू,सरोज कंसारी, रेणु कुमार निर्मलकर, नंद कुमार साहू, तामेश्वर साहू,संजय सोनी,बाल्मीकि धीवर, आरती शर्मा, तामेश्वरी यादव,,निकिता तराने, धनेश्वरी साहू, मोनिका मालवीय, निकिता यादव,मोनिका वैष्णव,उपस्थित रहें उक्त जानकारी प्रचार प्रसार विभाग से सरोज कंसारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here